Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 1:55 pm IST

खेल

IPL 2021:KKR vs RCB इन शानदार खिलाड़ियों को Dream 11 टीम दे सकते हैं मौका


IPL 2021 के 31वें मुकाबले में  बैंगलोर का सामना अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। 

बैटिंग ऑर्डर

Dream 11 टीम की बात करें तो RCB के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को आप अपनी Dream11 टीम में जरुर जगह देना चाहेंगे। इसके अलावा एबी डिविलियर्स का भी चुना जाना तय है। KKR के नितीश राणा भी एक अच्छा विक्लप हो सकते हैं, IPL 2021 के पहले चरण में नीतीश राणा ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। 

ऑलराउंडर

आंद्रे रसेल को Dream 11 टीम से बाहर रखने की गलती कोई भी नहीं करना चाहेगा। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और सुनील नरेन भी ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। 

गेंदबाज 

हर्षल पटेल, वरूण चक्रवर्ती, काइल जैमीसन, लॉकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा