Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 5:58 pm IST

मनोरंजन

भंसाली की पिछली तीनों फिल्मों से कम रही ‘गंगूबाई’ की ओपनिंग


निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली सिर्फ चार साल में पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में आधे से भी कम पर आ गए हैं। आपको बता दें की उनकी नायिका प्रधान पिछली फिल्म ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी, जबकि शुक्रवार को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पहले दिन सिर्फ 10.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी। हालांकि फिल्म ने ट्रेड की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन पहले दिन किया और आलिया भट्ट की टीम भी इसे उनकी सोलो हीरोइन वाली सबसे ज्यादा ओपनिंग फिल्म बता रही है लेकिन सच यही है कि फिल्म को अजय देवगन की मौजूदगी और ट्रेलर में दिखी विजय राज की झलक का भी काफी फायदा मिला है। वहीं फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज के बाद से इसे हिंदी सिनेमा के सितारों की तारीफ मिल रही है। फिल्म की रिलीज से पहले तीखी टिप्पणियां करने वाली कंगना रणौत ने भी आलिया भट्ट के अभिनय की तारीफ की है। विकी कौशल, अनिल कपूर जैसे सितारे तो रिलीज से पहले हुए खास शो को देखने के बाद से ही आलिया का गुणगान कर रहे हैं। वहीं आलिया से जब इस फिल्म की रिलीज के बाद हिंदी सिनेमा की हीरोइन नंबर वन का तमगा मिलने का जिक्र किया गया तो उनका कहना था, ‘मेरे लिए संजय लीला भंसाली के साथ काम करना ही सिनेमा का सबसे अहम स्थान है। नंबर वन, टू या थ्री, ये मेरे लिए कोई मायने नहीं रखते क्योंकि ये एक रचनात्मक माध्यम है। खेल में एक स्पष्ट विजेता होता है। यहां अगर आप दिल जीत लो तो सब विनर हैं। यही कोशिश है और मेरे लिए उनके साथ काम करना ही अहम है। और इस फिल्म के बाद उनके साथ एक बार फिर से काम करने को मिले तो उसे मैं अपनी जीत मानूंगी।’