देहरादून में साइबर ठग आमजन की गाढ़ी कमाई हड़पने के लिए नए-नए हत्थकंडे अपना रहे हैं। अब इंडियन आयल की फर्जी वेबसाइट बनाकर इंडेन गैस एजेंसी दिलाने का झांसा देकर एक महिला से ठगी की गई। एलपीजी के सेल्स मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि साइबर ठगों ने इंडियन आयल कारपोरेशन की फर्जी वेबसाइट बना ली थी। मामला तब सामने आया जब भारती बिष्ट ने इंडियन आयल कंपनी से संपर्क किया कि उनके नाम गैस एजेंसी आवंटित हुई है। उन्होंने आवंटित एजेंसी का सर्टिफिकेट भी दिखाया। कंपनी के अधिकारियों ने साइट चेक की तो फर्जीवाड़े का पता चल पाया। इसके बाद उन्होंने भारती को बताया यह सर्टिफिकेट जाली है। भारती ने कंपनी के अधिकारियों को बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें झांसे में लेकर इंडेन गैस एजेंसी दिलाने की बात कही। उसके कहने पर उन्होंने उक्त फर्जी वेबसाइट पर अपने दस्तावेज भी अपलोड किए, जिसके बदले में उसने धनराशि भी वसूली गई। 14 फरवरी को सर्टिफिकेट भी उक्त वेबसाइट पर डाउनलोड किया।