लव यात्री से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के एक शेड्यूल को कंपलीट किया है। इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। आयुष ने फिल्म की मुख्य एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा के साथ अपनी एक फोटो साझा की और बताया कि उनकी फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो गया है।
आयुष शर्मा ने कैप्शन में लिखा, ''कड़ाके की ठंड में हमने किया कड़क शूट। टीम एएस 04 के लिए चीयर्स। अजरबैजान में हमारी शूटिंग पूरी की।'' हालांकि आयुष की इस फिल्म का अभी कोई टाइटल सामने नहीं आया है। इस फिल्म के जरिये ही सुश्री बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन कात्यायन शिवपुरी कर रहे हैं। आयुष के अलावा फिल्म जगपति बाबू जैसे साउथ साउथ स्टार मौजूद हैं।