Read in App


• Sat, 27 Mar 2021 10:30 pm IST


फांसी पर लटका मिला सेना का ये जवान


देहरादून।  रायवाला थाना पुलिस को फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि खांड गांव फाटक के पास रेलवे पटरी के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति फांसी पर लटका हुआ है। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायवाला मय फोर्स  घटनास्थल पर पहुंचे तो एक अज्ञात व्यक्ति खांड गांव रेलवे फाटक के आगे रेलवे पटरी के बाई तरफ पापड़ी के पेड़ पर लटका हुआ था। उपरोक्त व्यक्ति को आसपास के व्यक्तियों की मदद से नीचे उतारा गया।  तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के जेब से एक कैंटीन लीकर कार्ड व PAN कार्ड बरामद हुआ। जिसमें उसका नाम 16111954H  हवलदार प्राजू एन लिखा हुआ था। उक्त कैंटीन कार्ड से उपरोक्त व्यक्ति भारतीय सेना से होना संभावित है। पुलिस के अनुसार मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।