Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 26 Aug 2022 6:00 pm IST

राजनीति

नई पार्टी बनाएंगे गुलाम नबी आजाद, सोनिया को भेजे पत्र में लिखी ये बात


नई दिल्‍ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आजाद अब अपनी नई पार्टी बनाएंगे। इससे पूर्व उन्‍होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफे की चिट्‌ठी पांच पन्ने की भेजी। इसमें उन्‍होंने राहुल गांधी को कांग्रेस की बर्बादी की वजह बताया।

गुलाम नबी आजाद के पत्र की मुख्‍य बातें

सोनिया गांधी के बारे में: कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर आपने बेशक यूपीए-1 और यूपीए-2 के गठन में शानदार काम किया। इस सफलता की सबसे बड़ी वजह यह थी कि आपने अध्यक्ष के तौर पर बुद्धिमान सलाहकारों और वरिष्ठ नेताओं के फैसलों पर भरोसा किया, उन्हें ताकत दी और उनका ख्याल रखा।

राहुल गांधी के बारे में: राजनीति में दुर्भाग्य से राहुल गांधी की एंट्री हुई और खासतौर पर जब आपने जनवरी, 2013 में उन्हें उपाध्यक्ष बनाया तो उन्‍होंने पार्टी में चली आ रही सलाह के मैकेनिज्म को तबाह कर दिया। सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को साइड लाइन कर दिया गया और गैरअनुभवी चापलूसों का नया ग्रुप बन गया, जो पार्टी चलाने लगा।

अपने बारे में: मैं चार दशक तक लगातार कांग्रेस वर्किंग कमेटी का सदस्य रहा। मैं 35 साल तक देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी का जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज भी रहा। यह बताते हुए मैं खुश हूं कि जिन राज्यों में मैं इंचार्ज रहा, उनमें से 90 फीसदी में कांग्रेस को जीत मिली।

कांग्रेस के बारे में: यूपीए सरकार की अखंडता को तबाह करने वाला रिमोट कंट्रोल सिस्टम अब कांग्रेस पर लागू हो रहा है। आप बस नाम के लिए इस पद पर बैठी हैं। सभी जरूरी फैसले राहुल गांधी ले रहे हैं, उससे भी बदतर यह है कि उनके सुरक्षाकर्मी और पीए ये फैसले ले रहे हैं।