रुद्रप्रयाग: द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ आगमन को लेकर तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया। मेले का उद्घाटन केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग के प्रतिनिधि के रूप में केदार लिंग ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि सदियों से देवस्थली के रूप में ऊखीमठ का विशेष महत्व है। यह स्थान पंचकेदार का गद्दीस्थल है, जो सभी तीर्थस्थलों के संगम के समान है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि धार्मिक व पौराणिक परंपराएं मानव जीवन को उच्च आदर्श की ओर ले जाती हैं।