Read in App


• Mon, 6 Nov 2023 10:45 am IST


विजिलेंस के हत्थे चढ़ा रिश्वत लेता सिपाही


हरिद्वारःकनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर चौकी में तैनात एक सिपाही को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सिपाही की गिरफ्तारी के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जगजीतपुर चौकी में ही विजिलेंस की टीम ने सिपाही से घंटों तक पूछताछ की. इसके बाद टीम सिपाही को लेकर देहरादून के लिए रवाना हुई.दरअसल, हरिद्वार के जगजीतपुर निवासी राजू ने विजिलेंस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि तुषार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी पीठ बाजार जगजीतपुर ने कनखल थाने में मारपीट के मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में क्रॉस मुकदमा भी दर्ज किया गया.