सतलुज जल विद्युत निगम व जेपी कंस्ट्रक्शन कंपनी के भारी वाहनों के नियमित आवागमन से मोरी पुल पर उभरे गड्ढों के बाद विभाग हरकत में आया है। लोनिवि ने मोटरपुल पर भारी वाहनों की आवाजाही से जगह-जगह बने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है।मोरी मोटरपुल पर उभरे गड्ढों को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद लोनिवि के अधिकारियों की नींद टूटी। सुबह ही विभागीय मशीनरी व मजदूर मौके पर पहुंचे और मोटरपुल पर गड्ढों की मरम्मत में जुट गए। मोटरपुल पर बने गड्ढों को फिलहाल लोहे की पटिरयों और कंकरीट से आदि से भर लिया गया है।