उत्तरकाशी: यमुनोत्री विधानसभा सीट से जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कार्यकर्ता गांवों में डोर टू डोर पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने कॉंग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।