DevBhoomi Insider Desk • Wed, 16 Feb 2022 3:59 pm IST
नेशनल
दिग्गज गायक बप्पी लेहरी का आज नहीं होगा अंतिम संस्कार
अपनी शानदार आवाज और दमदार म्यूजिक से लोगों को डिस्को डांसर कराने वाले मशहूर गायक बप्पी लहरी का निधन को चुका है। जिसके बाद से मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है। आपको बता दें की बप्पी लहरी ने आखिरी सांस बुधवार 16 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में ली। इसी बिच बॉलीवुड के कई सितारे उनके घर जा रहे हैं और दिग्गज गायक के निधन पर शोक जाता रहे हैं। वहीं मशहूर अभिनेत्री काजोल मां तनुजा के साथ बप्पी लहरी के घर पहुंची हैं और उन्होंने गायक के घर पहुंचकर शोक जताया है। वहीं मशहूर गायिका अलका याज्ञनिक समेत कई फिल्मी सितारे बप्पी लहरी के घर पहुंचे और परिवार के साथ दुख साझा किया। वहीँ बताय जा रहा है की बप्पी लहरी का अंतिम संस्कार गुरूवार को किया जाएगा। आपको बता दें की इस बात की जानकारी गायक के परिवार ने एक बयान जारी कर दी है। बप्पी लहरी के परिवार ने उनके निधन के बाद अपने बयान में कहा, 'यह हमारे लिए बेहद दुखद पल है। हमारे प्यारे बप्पी दा बीती आधी रात को स्वर्गलोक के लिए प्रस्थान कर गए हैं। बप्पा के आगमन पर अंतिम संस्कार कल मध्याह्न सुबह किया जाएगा। हम उनकी आत्मा के लिए प्यार और आशीर्वाद मांग रहे हैं।'