नैनीताल-विभिन्न संगठनों की ओर से शुक्रवार को मांगों के लिए कार्य बहिष्कार और अनशन किया गया। रामगढ़ ब्लॉक के मनरेगा कर्मी अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर है। वहीं मनरेगा कर्मियों को ग्राम प्रधान संगठन ने समर्थन दिया है। प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दियोलिया ने शुक्रवार को ग्राम प्रधानों के साथ बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें संगठन की ओर से समर्थन की बात कही गई है। इधर, कुमाऊं मंडल विकास निगम के संयुक्त कर्मचारी महासंघ का मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को महेश चंद्र, गिरीश भट्ट, नरेंद्र कुमार, कमल रावत, केदार सिंह, चंचल सिंह, पीतांबर दुम्का, दीपक चंद्र उप्रेती, विजय मोहन तिवारी, नारायण शर्मा क्रमिक अनशन में बैठे। महासंघ अध्यक्ष दिनेश गुरूरानी ने बताया कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।