'तड़प' और 'आरएक्स 100' जैसी फिल्म में अभिनय कर चुके सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अहान के लिंक अप की खबर तान्या श्रॉफ के साथ जोड़ी जा रही है।
तान्या बीते दिनों अथिया और राहुल की शादी में भी शिरकत करने पहुंची थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पार साझा की थीं।
ऐसे में तान्या श्रॉफ है कौन? कैसी दिखती है? आइए हम सब कुछ जानते हैं डिटेल में... आपको बता दें कि तान्या मशहूर बिजनेसमैन जयदेव श्रॉफ और रोमिला की बेटी हैं।
उन्होंने फैशन कॉलेज ऑफ लंदन से पढ़ाई की है। वहीं खूबसूरती के मामले में तान्या का कोई जवाब नहीं हैं। वो किसी मॉडल या एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं।