रुद्रप्रयाग-कोरोनाकाल में टेलीमेडिसन सेवा जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। चिकित्सक जहां कोरोना संक्रमितों ने नियमित संवाद कर रहे हैं। वहीं, उन्हें स्वस्थ्य रहने के जरूरी टिप्स भी दे रहे हैं। 22 दिनो में टेलीमेडिसिन सेवा से हेल्पेज इंडिया और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक रुद्रप्रयाग के 12000 जरूरतमंद लोगों से बातचीत कर चुके हैं। केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल पर जिले में 11 सेक्टरों में टेलीमेडिसिन सेवा शुरू की गई। हेल्पेज इंडिया के चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे तक ऑनलाइन मरीजों से बात की जा रही है।