DevBhoomi Insider Desk • Thu, 6 Jan 2022 8:00 am IST
कोहरे को देखते हुए रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों व मालगाड़ियों में उठाए गए ये कदम
ट्रेनों की आवाजाही पर पिछले कई दिनों से कोहरे का असर पड़ने लगा है। इसे देखते हुए रेल पटरियों की निगरानी बढ़ा दी गई है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने सभी मंडलों को कोहरे के बीच सुरक्षित रेल परिचालन के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ट्रैक और सिग्नल प्रणाली की नियमति निगरानी कर किसी भी तरह की खराबी को समय रहते दुरुस्त किया जाना चाहिए।