रुद्रप्रयाग: बच्छणस्यूं पट्टी के नवासू गांव में खेल मैदान का सपना एक दशक बाद भी फलीभूत नहीं हो पाया है। लाखों रुपये खर्च कर यहां आधा-अधूरा मैदान बनाया गया है जो देखरेख के अभाव में खस्ताहाल हो गया है। ग्राम प्रधान समेत युवाओं ने शासन, प्रशासन, खेल और युवा कल्याण विभाग से मिनी स्टेडियम बनाने की मांग की है। खेल मैदान के अभाव में स्थानीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पा रहा है। विभाग समेत जनप्रतिनिधियों को कई बार इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है। इधर, ग्राम प्रधान देेवेश्वरी रौथाण ने बताया कि खेल मैदान निर्माण को लेकर वे जल्द ही जिला पंचायत अध्यक्ष व विधायक से भेंटकर ज्ञापन प्रेषित करेंगी।