आज मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हलकी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ जनपदों के लिये चेतवानी जारी की है जिसमें कई जगह ओलावृष्टि होने की संभावना है। इन जनपदों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और देहरादून जनपद शामिल हैं। साथ ही मैदानी इलाकों में तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं। देहरादून में आज मौसम साफ़ रहेगा।