Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 9:04 am IST


बहाली की मांग को लेकर सत्यम के श्रमिकों ने शुरू किया धरना


हरिद्वार। काम से निकाल दिए गए सत्यम ऑटो कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिजनों ने अपने अधिकारों की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के अंतर्गत सिडकुल  के चारों तरफ धरना दिया और शिवालिक नगर चौक, राजा बिस्कुट चौक, जिला अधिकारी कार्यालय व महेंद्रा चौक पर धरना व क्रमिक अनशन की शुरूआत की। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल भास्कर, पूर्व प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा और  जगदीप असवाल ने मजदूरों को समर्थन दिया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभाष मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह तानाशाह हो चुकी है। मजदूरों की समस्याएं पहले भी रही हैं।

लेकिन बातचीत के माध्यम से हमेशा समस्याओं का समाधान कराया गया लेकिन आज मजदूरों व आम जनता को पूरी तरह नजर अंदाज किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनिल भास्कर ने कहा कि 4 साल से सत्यम ऑटो के श्रमिक परिवार सहित सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार व कंपनी के अधिकारी उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहे है। श्रमिकों के संघर्ष में कांग्रेस हर कदम पर उनके साथ है। जगदीप असवाल ने कहा कि मजदूर और किसान जरुरत की वस्तुओ का निर्माण करता है।

लेकिन सरकार ने दोनों को सड़को पर धक्के खाने के लिए छोड़ दिया है। आंदोलन कर रहे श्रमिक नेता महिपाल सिंह ने कहा कि सभी श्रमिक  तय कर चुके है कि परिवार सहित संघर्ष कर अधिकारों को वापस लेंगे। क्रमिक अनशन पर मनोज कुमार, राजू पटेल, धीरेन्द्र, हरिश्चंद्र सिंह, महावीर सिंह, सुभाष चद्र बैठे। इस दौरान मोहन रैकवार, शैलेन्द्र चैहान, बलवंत सिंह, संजीव कुमार, रवि प्रकाश, प्रीतम नेगी, शेर सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।