Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Dec 2021 8:00 pm IST


STF के हत्थे चढ़ा इनामी बदमाश अर्पित सिंह, पिछले 11 महीन से पुलिस को दे रहा था चकमा


उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र से 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश अर्पित सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर उत्तराखंड में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अर्पित सिंह ने इसी साल 30 जनवरी को हरिद्वार जिले के रुड़की में अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर कुछ युवकों के साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं अर्पित ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग भी की थी. इस मारपीट में दो लोग घायल हो गए थे.