Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 15 May 2023 1:38 pm IST


बारिश ने बढ़ाया तुंगनाथ घाटी का सौंदर्य, सुंदरता को लगे चार चांद


तुंगनाथ घाटी में लगातार बारिश होने से चोपता-तुंगनाथ पैदल मार्ग के तरफ फैले सुरम्य मखमली बुग्यालों में नव ऊर्जा का संचार होने से बुग्यालों की सुन्दरता पर चार चांद लग गए हैं. साथ ही इस पैदल मार्ग पर जगह-जगह अनेक प्रजाति के पुष्प खिलने से तुंगनाथ धाम में बसा भूभाग स्वर्ग के समान महसूस हो रहा है. यहां पहुंचने वाले तीर्थ यात्री व सैलानी यहां की प्राकृतिक छटा से रूबरू होकर अपनेआप को धन्य महसूस कर रहा है.खुशनुमा हुआ घाटी का माहौल: इन दिनों तुंगनाथ घाटी में समय-समय पर हो रही बारिश के कारण अधिकांश भू-भाग हरियाली व अनेक प्रजाति के पुष्पों से सुसज्जित होने के कारण बहुत ही सुंदर लग रहा है. जिससे तुंगनाथ धाम पहुंचने वाला तीर्थ यात्री तुंगनाथ धाम में पूजा-अर्चना का पुण्य अर्जित करने के साथ ही यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य से भी रुबरु हो रहा है. प्रधान मक्कूमठ विजयपाल नेगी ने बताया कि इन दिनों तुंगनाथ घाटी का वतावरण खुशनुमा बना हुआ है.