प्रदेश सरकार स्थानीय
उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिससे किसानों की
आर्थिकी मजबूत हो सके और स्थानीय उत्पादों को पहचान मिल सके. इसी कड़ी में विकास
भवन में कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और
आपदा से कृषि भूमि को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही गणेश जोशी ने कहा
कि महिलाओं को मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का
इंसेंटिव दिया जाएगा.
गणेश जोशी ने जिले में
मंडुवा, झंगोरा, गहत, चौलाई जैसी फसलों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि
अल्मोड़ा जिले में मोटे अनाज के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि
मंडुवे के लिए सरकारी खरीद की एमएसपी 38.46 रुपए
प्रति किलो है. जिससे यह फसल किसानों की आय बढ़ाएगी. बताया कि मंडुवा खरीद में
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शामिल किया गया है. इससे समूह की महिलाओं के
मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव उन्हें दिया जाएगा. इससे
किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा और महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में भी मददगार
होगी. उन्होंने कृषि विभाग से योजनाओं का प्रचार तथा प्रसार बेहतर ढंग से करने के
निर्देश दिए.