Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 2 Aug 2023 10:38 am IST


मंडुवा खरीद पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मिलेगा इंसेंटिव


प्रदेश सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जिससे किसानों की आर्थिकी मजबूत हो सके और स्थानीय उत्पादों को पहचान मिल सके. इसी कड़ी में विकास भवन में कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं और आपदा से कृषि भूमि को हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही गणेश जोशी ने कहा कि महिलाओं को मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव दिया जाएगा.

गणेश जोशी ने जिले में मंडुवा, झंगोरा, गहत, चौलाई जैसी फसलों के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि अल्मोड़ा जिले में मोटे अनाज के उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि मंडुवे के लिए सरकारी खरीद की एमएसपी 38.46 रुपए प्रति किलो है. जिससे यह फसल किसानों की आय बढ़ाएगी. बताया कि मंडुवा खरीद में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को शामिल किया गया है. इससे समूह की महिलाओं के मंडुवा खरीद पर 1.5 रुपए प्रति किलो का इंसेंटिव उन्हें दिया जाएगा. इससे किसानों को फसल का उचित दाम मिलेगा और महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में भी मददगार होगी. उन्होंने कृषि विभाग से योजनाओं का प्रचार तथा प्रसार बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए.