Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 Nov 2021 3:11 pm IST

जन-समस्या

जिला योजना समिति के चुनाव में भाजपा का दबदबा


सीमांत जिले पिथौरागढ़ में जिला योजना समिति के चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो गए हैं। इनमें भाजपा का दबदबा रहा। जिला पंचायत में 33 सदस्यों के सापेक्ष 22 सदस्यों ने मतदान किया। नगर पालिका में 20 सभासदों के सापेक्ष सभी ने मतदान किया। सभी 15 सीटों पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। उधर, चंपावत जिले की एकमात्र नगर निकाय सीट पर भाजपा से जुड़े बनबसा नगर पंचायत के सभासद मोहन सिंह ने जीत हासिल की। चंपावत में 16 में से 15 सीटों पर पिछले साल मार्च में ही निर्विरोध निर्वाचन हो गया था।

बुधवार को पिथौरागढ़ जिला पंचायत की 15 सीटों के लिए मतदान हुआ। कुल 18 सदस्यों ने नामांकन कराया था, जिसमें कल्याण राम, कोमल सिंह, गंगोत्री दताल, ज्योति, जीवन सिंह, दीपा देवी, दीपिका, दिवाकर सिंह रावल, नंदन सिंह, निर्मला महर, पल्लवी, महेश राम, राजेंद्र सिंह, विनीता चुफाल, सोनी देवी ने जीत दर्ज की। जिला पंचायत सदस्य अंजू लुंठी, अंजली कोहली, बंशीधर भट्ट को हार का सामना करना पड़ा।