लंबे समय बाद रणबीर कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। रणबीर अपनी मोस्ट -अवेटेड फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी दसवीं कक्षा के रिजल्ट का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि दसवीं क्लास में 53 पर्सेंट स्कोंर किया था। उन्होंने आगे बताया, ‘’जब मेरा रिजल्ट आया तो मेरी फैमिली इतनी खुश हुई कि सभी ने मेरे लिए एक बड़ी पार्टी रखी।
उन्हें बिल्कु्ल भी उम्मीेद नहीं थी। मैं कपूर परिवार का इकलौता ऐसा लड़का था, जिसने 10वीं कक्षा पास किया था।’’ उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह पढ़ाई में बहुत कमजोर थे।
आपको बता दें कि रणबीर इस समय फिल्म ‘शमशेरा’ के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। इसमें उनकी वाइफ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रणबीर और आलिया पैरेंट्स बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।