फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अभी दिल्ली के एम्स में भर्ती है। दरअसल, बीते दिनों दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उनका दिल्ली के एम्स में इलाज जारी है। सात दिन बाद भी कॉमेडियन राजू होश में नहीं आए हैं। इस बीच उनकी तबीयत को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है, तो चलिए जानते हैं पूरी खबर।
दरअसल, 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव बेहोश होकर गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। वहीं इस बीच राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने कॉमेडियन की तबीयत को लेकर जानकारी दी है।
गर्वित नारंग ने बताया, ‘राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हो रहा है। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं।’ आपको बता दें कि बीते दिनों राजू का एमआरआई जांच भी कराई गई थी, जिसमें पता चला कि, उनके सिर में कोई नस दबी हुई है। फिलहाल इलाज जारी है।