Read in App

Surinder Singh
• Mon, 19 Apr 2021 7:04 pm IST


लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर कांग्रेस ने फूका सरकार का पुतला



महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में महानगर कांग्रेसजनों नें लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार का पुतला दहन किया। महागनर अध्यक्ष ने प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सरकार को घेरते हुए कहा की राज्य की स्वास्थ्य सेवायें खस्ताहाल हो चुकी हैं तथा आम आदमी को उपचार नहीं मिल पा रहा है।

वर्तमान में कोरोना महामारी अपने चरम पर है तथा प्रदेश में रोज सैकडों मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा राजकीय दून मेडिकल काॅलेज तथा एम्स को कोविड हास्पिटल बनाया गया है। राजकीय दून चिकित्सालय में गम्भीर बीमारियों में प्रयोग किये जाने हेतु एक्स.रे मशीन, सी.टी स्कैन मशीन तथा अन्य उपकरण कई महीनों से कोरोना मरीजों के भर्ती होने के कारण बंद पड़े हैं जिसके चलते मरीजों को जगह- जगह धक्के खाने पड़ रहे है। 

उन्होनें राज्य सरकार से मांग की कि राज्य की चिकित्सा व्यवस्था सुचारू की जाये  तथा चिकित्सालयों में आवश्यक चिकित्सक, चिकित्सकीय उपकरण, डालेसिस की सुविधा तथा दवावों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।