Read in App


• Wed, 5 May 2021 7:36 am IST


कोरोना से जूझती सांसे: औद्योगिक ऑक्सीजन खरीदने को मजबूर हो रहे लोग


कोरोना संकट के बीच लोग अपनों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में लोग सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की खरीदारी को लेकर सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। मारामारी के बीच कई तीमारदार अपने मरीजों के लिए गैस वेल्डिंग की दुकानों से ऑक्सीजन सिलिंडर लेकर जा रहे हैं, लेकिन इससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलने की बजाय उनकी जान खतरे में पड़ सकती है।

कई मरीज औद्योगिक ऑक्सीजन गैस का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि मेडिकल आपूर्ति वाले सिलिंडरों में भरी गई ऑक्सीजन 99 फीसदी से अधिक शुद्ध होती है जबकि औद्योगिक ऑक्सीजन की शुद्धता मेडिकल ऑक्सीजन से कम होती है।

अगर मरीज औद्योगिक ऑक्सीजन का प्रयोग करते है तो उनके फेफड़े में दिक्कत हो सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकल ऑक्सीजन का प्रयोग भी डॉक्टर के परामर्श और प्रशिक्षित व्यक्ति के देखरेख में करना चाहिए।