Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Jan 2023 10:00 pm IST

नेशनल

क्या, डीजीसीए की कार्रवाई के खिलाफ आईपीजी उठाएगी कानूनी कदम, विचार जारी...


एअर इंडिया की एक उड़ान में पिछले नवंबर में हुए पेशाब कांड में कार्रवाई को लेकर विमान के मुख्य पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। 

इंडिया पायलट गिल्ड यानि आईपीजी कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रहा है। आईपीजी के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि, वह संबंधित पायलट के निलंबन के मुद्दे को मजबूती से उठाएंगे। आईपीजी एयरलाइन के उन पायलटों का प्रतिनिधित्व करता है, जो बड़े आकार के विमान उड़ाते हैं।

यह घटना 26 नवंबर, 2022 को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान के दौरान हुई थी। चार जनवरी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के संज्ञान में यह मामला आया। 

वहीं डीजीसीए ने विभिन्न उल्लंघनों के लिए एअर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके अलावा उस विमान के पायलट-इन-कमांड का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है और एअर इंडिया की उड़ान सेवा निदेशक पर भी तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है।