Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 4:46 pm IST


राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली चिंता जताई


चमोली-राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर गैरसैंण से पांडुवाखाल के बीच सड़क की बदहाल दशा पर सांसद प्रतिनिधि पृथ्वी बिष्ट ने चिंता जताते हुये कहा कि करोड़ों की लागत से दिवालीखाल से पांडुवाखाल के मध्य लगभग 30 किमी मार्ग पर कॉजवे, स्कबर, बस्तियों के किनारे पक्की नालियों का निर्माण व डामरीकरण किया जाना था लेकिन इनमें से कुछ भी आज तक कार्यदायी संस्था पूरा नहीं कर पाया, जबकि ये कार्य मानसून सीजन आने से पूर्व 15 जून तक पूरे हो जाने चाहिए थे। इस सड़क पर गैंग न होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे सड़क की स्थिति ओर भी दयनीय हो गयी है। इसके बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शाखा रूद्रप्रयाग के अधिकारी भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। जबकि मार्ग दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। कहा कि वे इस संबंध के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता करेंगे।