Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 9:00 am IST


रूस के खिलाफ 'गुरिल्ला युद्ध' लड़ रहे यूक्रेनी सैनिक


अत्याधुनिक हथियारों से लैस रूसी सैनिकों का 12 दिनों से मुकाबला कर रही यूक्रेनी सेना शुरुआत में ही समझ चुकी थी कि आमने-सामने की लड़ाई उसके लिए मुश्किल होगी। इसलिए, उसने 'गुरिल्ला युद्ध' लड़ने का फैसला किया। छोटी-छोटी टुकडि़यों में घात लगाकर हमला करने की रणनीति अपनाई, जो रूसी सेना के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रही है। यूक्रेनियों के 'गुरिल्ला हमलों' में रूसी बख्तरबंद गाडि़यां और टैंक नष्ट हो जा रहे हैं और सैनिकों को आत्मसमर्पण करना पड़ रहा है।