Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 30 Dec 2021 10:32 am IST


चुनावी तैयारियों की बैठक में दिए गए प्रभावी निर्देश



हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 की तैयारियों के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। 
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कानून एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।  
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार ने मतदान एवं मतगणना से सम्बन्धित जानकारी देते हुये बताया कि बीएलओ के चिह्नीकरण का कार्य हो गया है तथा सभी की ड्यूटी लगा दी गयी है। 
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक मतदाता हो रहे है, उसकी अलग से सूची तैयार कर लें। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि पोलिंग बूथों पर सभी आवश्यक सुविधायें-पानी, बिजली, शौचालय, निशक्तजनों के लिये रैम्प आदि की व्यवस्था होनी चाहिये। 
बैठक के एजेण्डे का प्रस्तुतीकरण अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल एवं अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह ने दिया। 
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अंशुल सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एसडी0एम लक्सर वैभव गुप्ता, आरओ भगवानपुर श्री बृजेश कुमार तिवारी, एएसडीएम रूड़की श्री विजय नाथ शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री वी.एस. चतुर्वेदी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, जिला बचत अधिकारी श्री एस एस पाल,पर्यटन अधिकारी सुश्री सीमा नाटियाल, महाप्रबन्धक उद्योग सुश्री पल्लवी गुप्ता, लोक निर्माण, सिंचाई, पेयजल, विद्युत सहित जनपद के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।