Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 29 Aug 2021 8:13 am IST


साहित्य सृजन के अनूठे व्यक्तित्व थे नीरज... मिलन


हरिद्वार। हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार,शिक्षक एवं कवि गोपालदास नीरज की स्मृति में साहित्यिक सामाजिक संस्था अंतः प्रवाह द्वारा मध्य हरिद्वार के एक होटल में साहित्यिक गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि गोपाल दास नीरज के बेटे मिलन प्रभात और पुत्रवधू रंजना ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय वूमेन कांफ्रेंस की उत्तराखंड अध्यक्ष  मंजुला भगत ने की।  मौके पर नीरज  को याद करते हुए प्रभात मिलन ने कहा कि नीरज जी जिंदादिल इंसान थे उनकी कविताएं जीवन की उमंग उत्साह से भरी हुई थी। 
 प्रोफेसर श्रवण शर्मा ने कहा कि कई वर्षों तक नीरज जी कवि सम्मेलनों के मंचों पर काव्य पाठ से शोभायमान करते रहे। संस्था के सचिव संजय संजय हांडा ने कहा कि नीरज  फिल्मों के प्रसिद्ध गीत लेखक थे। अध्यक्षीय संबोधन मे मंजुला भगत ने कहा कि वे पहले व्यक्ति थे जिन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में भारत सरकार ने दो-दो बार पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया।  साहित्यकार डॉ राधिका नागरथ ने कहा कि नीरज जी चहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्हें फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिये लगातार तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला। इस अवसर पर डॉक्टर करुणा शर्मा, निधि हांडा, बीना पोल,एमपी माथुर, विमल श्रीवास्तव,ज्योति शर्मा, दीपा त्रेह, टीना घई, मनीष जैन, प्रीता पांधी, नेहा मलिक, मीनाक्षी छाबड़ा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। मनु शिव पुरी,ऋषि सचदेवा,श्वेतांबरी,रुपम जौहरी ने काव्य पाठ किया।