Read in App


• Thu, 22 Apr 2021 1:59 pm IST


शादी वाले घरों में बढ़ा असमंजस, बारातघर स्वामी भी परेशान


चंपावत-गौरव की 27 अप्रैल को शादी होनी है। परिवार के लोग ब्याह के लिए महीनों से तैयारी में जुटे थे। निमंत्रण की सूची भी लंबी-चौड़ी थी। बारातघर से लेकर बारात पर होने वाला खर्च भी खूब हो रहा था। लेकिन अब कोविड महामारी के बीच उन्हें अधिकतम 100 लोगों के साथ विवाह समारोह को करना होगा। ऐसी नौबत चंपावत जिले में 40 से अधिक दूसरे लोगों की भी है। कोरोना के बीच समारोह का आयोजन और अतिथियों की संख्या में कटौती हर किसी के लिए चुनौती बन रहा है। वहीं विवाह में कम होती संख्या बारातघर और होटल स्वामियों के लिए मुसीबत बन रही है। अभी तक सात विवाह समारोहों की बुकिंग निरस्त कर दी गई है। इससे बारातघर और होटलों पर भी मार पड़ी है। वहीं एडीएम टीएस मर्तोलिया का कहना है कि बारात के लिए अनुमति के लिए आमंत्रण कार्ड, आधार कार्ड सहित उप जिलाधिकारी कार्यालय में आवेदन करना होगा।