Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Jul 2023 6:02 pm IST

ब्रेकिंग

NCP से निकाले गए प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे, अजित पवार ने बनाई नई टीम


  • सांसद सुनील तटकरे को अजित पवार ने बनाया महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष

मुंबई: शरद पवार ने सांसद प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे को राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से बाहर कर दिया गया है। उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने दोनों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए सोमवार को ही शरद पवार को चिट्‌ठी लिखी थी।

इस घोषणा के तुरंत बाद अजित पवार ने भी NCP की नई टीम बना दी। उन्होंने सांसद सुनील तटकरे को महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। जबकि, अनिल पाटिल को व्हिप की जिम्मेदारी दी है। इस मौके पर प्रफुल पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हमारी उनको (शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें। उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे।

शपथ समारोह में हिस्‍सा लेने वाले तीन नेताओं को भी निकाला

इससे पहले शरद पवार की अगुआई वाली NCP ने अजित पवार के साथ गए सभी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का प्रस्ताव पास किया। अजित के शपथ समारोह में भाग लेने गए तीन नेताओं को भी पार्टी से निकाल दिया गया। इनमें पार्टी के क्षेत्रीय महासचिव शिवाजी राव गर्जे, अकोला शहर जिलाध्यक्ष विजय देशमुख और मुंबई डिवीजन के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र राणे शामिल हैं।