Read in App


• Fri, 5 Feb 2021 10:09 pm IST


Gadget-Insider


OTG अडॉप्टर

 
ये एक छोटा सा OTG अडॉप्टर है। जो OTG केबल का काम करता है। इसके एक छोर पर माइक्रो USB मेल पोर्ट होता है, वहीं दूसरी पर USB फीमेल पोर्ट। इस अडॉप्टर की खास बात ये है कि इसमें कोई केबल नहीं है। ज्यादातर OTG केबल कटने की वजह से खराब हो जाती है। ऐसे में इस अडॉप्टर पूरी तरह सेफ है। यूजर इस OTG अडॉप्टर की मदद से अपने स्मार्टफोन के साथ कई काम कर सकता है।

 क्या हैं इसके फायदे : 
- एक स्मार्टफोन से दूसरा स्मार्टफोन चार्ज करना
- स्मार्टफोन से पोर्टेबल हार्ड डिस्क कनेक्ट करना
- स्मार्टफोन से जॉयस्टिक कनेक्ट करना
- स्मार्टफोन से USB लाइट कनेक्ट करना
- स्मार्टफोन से USB फैन कनेक्ट करना
- कॉन्टैक्ट, मैसेज को ट्रांसफर करना
- स्मार्टफोन से की-बोर्ड और माउस कनेक्ट करना
- स्मार्टफोन से डिजिटल कैमरा कनेक्ट करना
- स्मार्टफोन से प्रिंटर को कनेक्ट करना
- फोन से म्यूजिक की-बोर्ड कनेक्ट करना