Read in App


• Mon, 19 Jul 2021 9:36 am IST


निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद ही मिला प्रवेश, नैनीताल में पिछले सप्ताह से कम पहुंचे सैलानी


नैनीताल। नैनीताल में बीते सप्ताह के जैसे इस सप्ताह सैलानियों का जमावड़ा नहीं दिखाई दिया। हालांकि रविवार को सैकड़ों सैलानी पहुंचे। रविवार को सैलानियों का नगर के प्रवेश द्वार में कोविड जांच की गई। इसके बाद ही पर्यटकों को शहर में प्रवेश दिया गया। बता दें नैनीताल में कोरोना की दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य होने पर पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने लगा था। इस दौरान 20 से 25 हजार सैलानी नैनीताल पहुंचने लगे थे। प्रशासन की सख्ती के बाद इस सप्ताह एकाएक पर्यटकों की आमद कम हो गई है। इसके चलते नगर के तीनों प्रवेश द्वारों नारायण नगर, रूसी बाईपास और पाइंस में वाहनों को नहीं रोका गया। हालांकि कोविड संक्रमण के चलते सभी सैलानियों की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपार्ट देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया।