भराड़ीसैंण। बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने पहले महंगाई पर विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद रोजगार के मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरा। संसदीय कार्यमंत्री ने बीते चार साल में दिये रोजगार का ब्यौरा सदन के समक्ष रखा, लेकिन विपक्ष ने सरकार के जवाब पर असंतोष जताते हुए वॉकआउट किया। इसके बाद विपक्ष ने सदन में लौटकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठायी। विधायक करण महरा ने नियम 58 में सदन की कार्यवाही रोक चर्चा कराने की मांग की। नई पेंशन व्यवस्था की जगह पुरानी पेंशन देने की मांग की। पीठ ने नियम 58 में चर्चा को अस्वीकार कर दिया। इससे पहले संसदीय कार्य़मंत्री मदन कौशिक ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी। गौरतलब है कि शाम चार बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सदन में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत करेंगे। मुख्यमंत्री के पास ही वित्त मंत्रालय है।