पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए हो रही रैलियों के बीच प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को पंजाब में 2,901 नए मरीज़ सामने आये जबकि तीन लोगों की मौत हुई है। इसी बीच पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी की पत्नी और बेटे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गयी है। जिसकी पुष्टि खरड़ सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. मनविंदर कौर ने की है। आपको बता दें की इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय के दो कर्मचारियों के संक्रमित आने के बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि अगले ही दिन सीएम ने लुधियाना के माछीवाड़ा में चुनावी जनसभा की थी।