Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Feb 2022 4:06 pm IST


बदरीनाथ हाईवे पर संवेदनशील स्थानों को करें चिह्नित


चारधाम यात्रा में सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। यातायात व्यवस्था बनाने के लिए एसपी चमोली श्वेता चौबे ने मंगलवार को बदरीनाथ तक हाईवे का निरीक्षण करते हुए संवेदनशील स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। साथ ही बदरीनाथ धाम में तीन से चार फीट बर्फ में पैदल चलकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों से उनका हालचाल जाना। चारधाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने अभी से प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी के मद्देनजर एसपी ने मंगलवार को चमोली से बदरीनाथ तक यातायात रूट का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के संभावित दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग और मारवाड़ी से बदरीनाथ के बीच साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। साथ ही बिरही, पीपलकोटी, टंगड़ी, मारवाड़ी तिराहा, जोशीमठ पेट्रोल पंप, गोविंद घाट, लामबगड़ स्लाइड जोन, बदरीनाथ तिराह, साकेत तिराह में अस्थायी पुलिस चौकी के लिए तैयारियों के निर्देश दिए। इस दौरान यातायात निरीक्षक चमोली प्रवीण आलोक, उप निरीक्षक दिगंबर उनियाल, गोविंदघाट थाना प्रभारी नरेंद्र राणा और उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया भी मौजूद रहे।