Read in App


• Thu, 18 Jan 2024 12:49 pm IST


उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में जल्द होगी 11 हजार पदों पर नियुक्ति


जन जन को बेहतर उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार ने 1376 नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति दी है. इसमें से 98 नर्सिंग अधिकारी जनपद पिथौरागढ़ को मिले हैं. इन नर्सिंग अधिकारियों में से 77 को नियुक्ति पत्र दिए गए. चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने नर्सिंग कॉलेज सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही नर्सिंग, वार्ड ब्वाय, तकनीशियन सहित विभिन्न पदों पर 11 हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी.

नर्सिंग कॉलेज सभागार में आयोजित नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री द्वारा जनपद के 77 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए.इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उपस्थित नर्सिंग अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब आपकी नई पारी शुरू हो गई है. पूरे मनोभाव से अपनी सेवाएं जनता को उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं. अभी प्रदेश में लगभग 3 हजार और लोगों को नर्सिंग अधिकारियों के पद पर नियुक्ति दी जा रही है. इसमें विशेष बात यह है कि सभी नियुक्त अधिकारी उत्तराखंड के मूल निवासी हैं.