देहरादून। बाल दिवस के उपलक्ष्य में फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी की ओर से दून में बाल विवाह और बाल शोषण के बारे में सेमिनार का आयोजन किया गया।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने प्रमुख रूप से बाल विवाह और बाल शोषण के नकारात्मक मानसिक प्रभाव के बारे में बड़े सरल और असर कारक ढंग से लोगों को बताया। उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए विभिन्न तरीकों से जानकारी दी। लोगों के अवसाद, तनाव, नकारात्मक सोच और घरेलू हिंसा से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। बताया कि 14 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी संस्था में अपने मनोविकारों से इलाज के लिए मुफ्त परामर्श की सुविधा ले सकता है। इस दौरान भूमिका भट्ट, विभा भट्ट, कुलदीप भारद्वाज, पूनम नौडियाल और राहुल भाटिया मौजूद रहे।