Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 9:26 pm IST


मोरा तारा शोरूम में पड़ी करोड़ों की डकैती का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, पांच की तलाश


 जिला पंचायत गेस्ट हाउस के कर्मचारी पर है डकैतों की मदद करने का आरोप
हरिद्वार। प्रदेशभर को दहला देने वाली मध्य हरिद्वार के बीचोबीच मोरा तारा ज्वेलर्स के शोरूम में पिछले दिनों पड़ी करोड़ों रुपए की डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें जिला पंचायत के रुड़की स्थित एक गेस्ट हाउस का कर्मचारी भी शामिल है जिस पर आरोप है कि उसने डकैतों को गेस्ट हाउस में ठहराया था शेष आरोपियों की अभी तलाश करने का पुलिस दावा कर रही है पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब सवा ₹200000 की नगरी और चांदी की कुछ मूर्तियां बरामद हुई हैं।
 एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्ण राज ने रविवार की शाम कोतवाली ज्वालापुर में इस घटना का खुलासा किया।

बीते गुरुवार को शंकर आश्रम चौक के पास मोरा तारा ज्वैलर्स में 6 बदमाशों ने डकैती डाली थी। बदमाशों ने मालिक निपुण मित्तल और अन्य कर्मचारियों को बंधक बनाकर शोरूम से सोने, हीरे और चांदी के जेवरात ले उड़े थे। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस की ओर से खुलासे के लिए आठ टीमों का गठन किया गया था। अगले ही दिन एसटीएफ और रेंज से एक एक टीमें आ गई।
 एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस रुड़की तक पहुंची। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हंसराज सैनी उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी छाजपुर गढ़ी मुजफ्फरनगर को हॉल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस रुड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हंसराज ने बताया कि आरोपी घटना करने से पहले बुधवार और घटना करने के बाद गुरुवार को गेस्ट हाउस में रुके थे। रविवार को पुलिस ने सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र संजय निवासी कल्लरहेडी गंगोह सहारनपुर यूपी और हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद त्यागी निवासी इनायतपुर बुलंदशहर यूपी को झबरेड़ा से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर के तमंचे भी बरामद किये है। वहीं हंसराज उर्फ टिंकू पुत्र निर्मल सैनी निवासी राजपुर छाजपुर बुढाना मुजफ्फरनगर हॉल निवासी जिला पंचायत गेस्ट हाउस को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उनके साथ सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सदरपुर सलेमपुर बुलंदशहर, अमित उर्फ फौजी पुत्र किरणपाल निवासी यारपुर भवन शामली यूपी, संजय उर्फ राजू पुत्र तेजवीर सिंह निवासी बसोती शिकारपुर बुलंदशहर, नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कुरमाली शामली यूपी, विकास उर्फ हिमांशु निवासी रोहणी दिल्ली भी घटना को अंजाम देने में शामिल थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे 315 बोर, 2.16 लाख की नगदी और 11 सफेद धातु की मूर्तियां, एक बाइक और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।