Read in App


• Mon, 24 May 2021 5:19 pm IST


मसूरी: पर्यटन नगरी में भूमिगत होंगी विद्युत लाइनें


मसूरी-  पर्यटन नगरी मसूरी में तारों के जाल से मुक्ति मिलने वाली है जिसको लेकर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है और बहुत जल्द बिजली के तारों को भूमिगत कर दिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि विद्युत विभाग के साथ एक करोड़ रुपए का अनुबंध किया गया है जिसके तहत पहले चरण में पिक्चर पैलेस बस स्टैंड भगत सिंह चौक माल रोड आदि क्षेत्रों से विद्युत लाइनों को भूमिगत किया गया है दूसरे चरण में लाइब्रेरी एवं लंढोर को रखा गया है पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मसूरी के प्रवेश द्वार पिक्चर पैलेस पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी जिसको देखते हुए वहां पर एक पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है और साथ ही भगत सिंह चौक से सभी विद्युत लाइनों को हटा दिया गया है इसके अलावा सौंदर्यीकरण करने का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा इसको लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन्होंने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिये नगर पालिका अग्रिम पंक्ति में कार्य कर रही है ।