DevBhoomi Insider Desk • Mon, 17 Jan 2022 8:00 am IST
प्रशांत महासागर में सुनामी का खतरा टला, ज्वालामुखी से राहत कार्य बाधित
न्यूजीलैंड के समीप स्थित देश टोंगा के पास प्रशांत महासागर में ज्वालामुखी विस्फोट से सुनामी आने का खतरा रविवार को टल गया। लेकिन छोटे से द्वीप देश टोंगा के ऊपर ज्वालामुखी से निकली राख के बादल बने हैं जिससे न्यूजीलैंड से नुकसान का आकलन करने के लिए निगरानी विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। न्यूजीलैंड ने कहा है कि 63000 फीट मोटे बादल बन जाने से निगरानी विमान नहीं भेजे जा रहे। सोमवार को प्रयास किया जाएगा और आपूर्ति विमान एवं नौसेना के पोत भेजे जाएंगे।