श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में पारी और 39 विकेट से मात देते हुए दो मैच की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी की। मेजबान टीम की इस जीत में दिनेश चांदीमल के साथ प्रभात जयसूर्या ने अहम रोल अदा किया। चांदिमल के दोहरे शतक की मदद से लंका ने अपनी पहली पारी में बोर्ड पर 554 रनों का विशाल स्कोर लगाया, वहीं प्रभात जयसूर्या ने अपनी स्पिन गेंदबाजी पर कंगारुओं को नचाते हुए दोनों पारियों में 6-6 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 364 रनों पर सिमटी तो दूसरी पारी में मेहमान टीम 151 रनों पर ही ढेर हो गई। प्रभात जयसूर्या ने इसी के साथ भारतीय पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के रिकॉर्ड की बराबरी की।प्रभात जयसूर्या ने अपने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में 6-6 विकेट लेकर भारतीय पूर्व गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी के 34 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। हिरवानी (8-61 और 8-75) ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में दोनों पारियों में 6 से अधिक विकेट लिए थे। अब प्रभात जयसूर्या (6-118 और 6-59) ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहराया है।इसी के साथ प्रभात जयसूर्या डेब्यू मैच में श्रीलंका के लिए बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।