मानव सेवा समिति द्वारा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को विभिन्न सामग्री का लगातार वितरण किया जा रहा है। सेवानिवृत पीएफ कमिश्नर वीएन शर्मा द्वारा पिछले लंबे समय से जरूरतमंद लोगों को विभिन्न उपयोगी सामग्री का वितरण किया जा रहा है। कोरोना काल में भी वे नैनीडांडा, रिखणीखाल आदि विकासखंडों में निरंतर मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि का वितरण करते आए हैं।