Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Dec 2022 5:04 pm IST


द्वाराहाट बीटीकेआआईटी में छात्र छात्राओं ने हैकथोन प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा


द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में मैंगो ऑरेंज सर्विसेज नोएडा के बैनर तले दो दिनी हैकॉथन-2022 समाधान का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत आइडियोथोन, कॉम्पिटेटिव प्रोग्रामिंग, हैकाथोन, डिबेट, क्विज आदि का आयोजन किया गया। समाधान 2022 में कुल 36 टीमों ने सुझाव सुझाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. सत्येंद्र सिंह और डॉ देवेंद्र सिंह नेगी (निदेशक तकनीकी कृषि विकास केंद्र मजखाली) ने कहा कि मेक इन इंडिया को सफल बनाने के लिए तकनीकी संस्थानों को जोर देना होगा। संस्थान की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी, इंटर कॉलेजिएट आमंत्रण पर हैकथोन कराया गया है। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी रुड़की, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली, जेआईएमएस, नोएडा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. विशाल कुमार ने सभी का आभार जताया। वहां पर मैंगो ऑरेंज के रवि रौतेला, मनोज लुंठी, डॉ. राजेंद्र भारती, कुलसचिव आरपी सिंह, डॉ. आरके पांडे, डॉ. कुलदीप खोलिया, रमेश बेलीवाल आदि थे।