चम्पावत: स्वामी विवेकानंद अद्वैत आश्रम मायावती में गुरु रामकृष्ण परमहंस की जयंती मनाई। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया गया। आश्रम के स्वामी दिव्यकृपानंद ने रामकृष्ण परमहंस के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि रामकृष्ण परमहंस भारत के एक महान संत, आध्यात्मिक गुरु और विचारक थे। इस मौके पर स्वामी सुह्यदयानंद, स्वामी एकदेवानंद, स्वामी मधुरानंद, स्वामी विरेसानंद, स्वामी शांतिस्तानंद, कीर्ति बगौली, कुलदीप देव, शशांक पांडेय, नगेंद्र जोशी, प्रकाश लखेड़ा, जगदीश अधिकारी, संदीप बगौली, कुलदीप राय रहे।