डीएम आशीष चौहान ने लेलू में निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण किया। पूरा बजट खर्च होने के बाद भी महज 74 फीसदी काम हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सही न मिलने पर उन्होंने निर्माण सामग्री के सैंपल भरे और दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा। लापरवाही है, किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य को जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। आरईएस के ईई को इसका सैंपल लेकर दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने कहा विकास कार्यों में देरी व गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स कॉलेज में सीसीटीवी लगाने के निर्देश भी दिए। ताकि वे इसकी खुद मॉनिटरिंग कर सकें