Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 7:22 am IST


देहरादून : नौ करोड़ के ठेके के पास दूसरा ठेका खोलने का किया विरोध


राजपुर रोड पर आरटीओ के पास स्थित शराब ठेके के संचालक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर एक किलोमीटर पर दूसरा ठेका खोलने का विरोध किया है। उन्होंने कारोबार प्रभावित होने का हवाला देते हुए इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में ठेका संचालक दीपक कुमार थापा ने कहा कि उनके ठेके का सालाना अधिभार 9.71 करोड़ रुपये से अधिक है। वर्तमान में गांधी पार्क के पास स्थित शराब ठेके की दूरी करीब 2.7 किलोमीटर है। इस तरह की बात सामने आ रही है कि करीब सात करोड़ रुपये के अधिभार वाले ठेके को राजपुर रोड पर ही ओपल लाउंज बार के पास शिफ्ट किया जा रहा है। यदि ऐसा किया जाता है तो इससे उनका कारोबार प्रभावित हो सकता है। क्योंकि तब दोनों ठेकों के बीच की दूरी महज एक किमी रह जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि उनका कारोबार प्रभावित होता है तो वह समय पर मासिक अधिभार जमा करने में असमर्थ होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होगी।