चम्पावत जिले की बनबसा और टनकपुर से लगी भारत-नेपाल सीमा शुक्रवार शाम से सील हो जाएगी। डीएम ने सीमा सील करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मतदान संपन्न होने के बाद दोनों देशों के नागरिकों की आवाजाही के लिए सीमा खोली जाएगी। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 14 फरवरी को संपन्न होने वाले विधान सभा निर्वाचन की सफलता एवं कानून और शांति व्यवस्था को देखते हुए सीमा से आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। मतदान से पूर्व और मतदान की समाप्ति तक चम्पावत से लगने वाली भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को 72 घंटे के लिए सील करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। 11 फरवरी को सायं 6 बजे भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक वाहनों और आने-जाने वालों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। बनबसा और टनकपुर बैराज सीमा पर कड़ा पहरा दिया जा रहा है।